बिहार के जाने-माने उद्योगपति और भाजपा नेता गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या

शुक्रवार देर रात जाने-माने उद्योगपति और भाजपा नेता गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या हो गई। यह घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र में पनाचे होटल के पास हो गई।
घर लौटते समय हो गई मौत।
देर रात जब गोपाल खेमका घर लौट रहे थे वह गांधी मैदान थाना क्षेत्र में ‘पनाचे’ होटल के पास ट्विन टावर के पास उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। जैसे ही वह अपने घर के पास (ट्विन टावर सोसाइटी) कार से उतरते वक्त घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और वहां से फरार हो गए। और गोपाल खेमका की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में अफरा तफरी माहौल हो गया। सूत्रों से पता चला कि अपराधी स्कूटी से गोपाल खेमका की गाड़ी का पीछा करते-करते घर तक आए थे.
यह घटना शुक्रवार देर रात 11:30 के आसपास की है। घात लगाए बैठे अपराधियों ने गोपाल खेमका के सिर पर गोली मार दी और वह तुरंत जमीन पर गिर गये। परिजनों ने तुरंत उन्हें घायल अवस्था में पटना के निजी अस्पताल में अस्पताल भर्ती कराया गया। और वहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। और इस इलाके में बड़े-बड़े अधिकारियों और उद्योगपति के घर है। उन में यह डर का माहौल सा हो गया है।
परिजनों का पुलिस पर गंभीर आरोप
घटना के बाद गोपाल खेमका का के छोटे भाई संतोष खेमका ने पुलिस पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया। थाने से महज 300 मीटर दूर यह पोश इलाका है। संतोष खेमका ने कहा कि घटना के डेढ़ घंटे के बाद गांधी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।परिजनों का गंभीर आरोप है कि हमसे ही सूचना प्राप्त कर रही थी पुलिस। गोपाल खेमका के परिवार में यह दूसरी घटना है। पहले 20 दिसंबर 2018 को हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में इन्हीं गोपाल खेमका के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
बिहार सिटी एसपी दीक्षा का बयान
बिहार सिटी एसपी दीक्षा ने कहा सूचना मिलने के तुरंत पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी। उन्होंने कहा घटनास्थल से एक गोली और एक खोका बरामद हुआ है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है और इलाके को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर लिया गया है। और आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल ने में जुटी है। उन्होंने आगे कहा कि उद्योगपति गोपाल खेमका के सर में बिल्कुल पास से ही गोली मारी गई है। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस पूरे मामले में हर पहलू पर जांच की जा रही है। और अपराधी किसी भी हालत में बच नहीं पाएंगे।
गोपाल खेमका का बिजनेस प्रोफाइल और काम
गोपाल खेमका का एक बड़े बिजनेसमैन है और वह एक मगध हॉस्पिटल के मालिक भी है। उन्होंने ने अपने करियर की शुरुआत दवा की दुकान से की थी। मुंह की दवा की दुकान का नाम औषधि मेडिको है। और यह दुकान अशोक राजपत से शुरू हुआ था। और आज पटना के अलग-अलग इलाके में इनके बहुत कई ब्रांचेस है। दवा की दुकान के बाद धीरे-धीरे प्रॉपर्टी कारोभार में जुड़ गए और धीरे-धीरे अपना बिजनेस बढ़ाते गए इसके बाद फिल्म का परिवार ने पेट्रोल पंप का लाइसेंस भी लिया। और ऐसे बिजनेस बढ़ाते बढ़ाते हैं उनके पास आज उसका पेट्रोल पंप, फैक्टरीज, अस्पताल और कई सारे दवा की दुकान की ब्रांचेस है। गोपाल खेमका की एक पुरानी कंपनी जीके कॉटन भी है। जो 1985 से चल रही है उन्हें यह अपार्टमेंट कंस्ट्रक्शन बनाकर फ्लैट बेचते थे।
खेमका परिवार
खेमका परिवार में वह चार भाई है। सबसे बड़े भाई विजय खेमका दूसरे नंबर पर वह खुद गोपाल खेमका इनके बाद किशन खेमका है और छोटे भाई कन्हैया खेमका। चारों भाई दवा के कारोबार से जुड़े हैं। गोपाल खेमका के दो बेटे और एक बेटी है। बड़े बेटे गुंजन खेमका की 7 साल पहले 20 दिसंबर 2018 को कॉटन फैक्ट्री के बाहर गोपाल खेमका की तरह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। और छोटा बेटा गौरव खेमका IGIMS अस्पताल में डॉक्टर है। और एक शादीशुदा बेटी है जो अपने फैमिली के साथ लंदन में शिफ्ट हो गई है।
स्टाफ के लिए काफी मददगार थे गोपाल खेमका
पुराने स्टाफ का मानना है कि स्टाफ के लिए लिए काफी मददगार से गोपाल खेमका और किसी ने कहा उनकी बदौलत उनका बेटा आज लंदन में अच्छी कंपनी में जॉब कर रहा है।